Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली खुश खबरी, इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय हुए शामिल

हमें फॉलो करें कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली खुश खबरी, इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय हुए शामिल
, बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (16:02 IST)
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शाकिब अल हसन के स्थान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिये टीम में शामिल किया है।बंगलादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निजी कारणों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी पीठ की सर्जरी करवाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। ऐसे में टीम ने रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में तलब किया है, जबकि उनकी मूल कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी।

रॉय इससे पहले आईपीएल के 2017, 2018 और 2021 सीज़न में खेल चुके हैं। वह आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलते नजर आये थे। उन्होंने उस सीजन में पांच मैच खेलकर एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाये थे।

इससे पहले वह गुजरात लॉयंस (2017), दिल्ली डेयरडेविल्स (2018) और सनराइज़र्स हैदराबाद (2021) के लिए खेल चुके हैं। कुल मिलाकर रॉय ने 13 आईपीएल मैचों में 29.90 के औसत और 129.01 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, जो उन्होंने डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स के लिए डेब्यू करते हुए बनाए हैं।रॉय ने इंग्लैंड के लिये 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाये हैं जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी की तरह है। जेसन रॉय एक नैसर्गिक सलामी बल्लेबाज हैं और उम्मीद है कि वह कप्तान नीतिश राणा के साथ ओपनिंग करेंगे।  रॉय के अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की जगह लेने की संभावना है जिन्होंने टीम के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 22 रन जुटाये थे।

दो बार की आईपीएल चैम्पियन को अय्यर के पीठ की चोट के कारण पूरे सत्र के लिए बाहर होने से करारा झटका लगा था जबकि शाकिब ने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर हटने का फैसला किया।केकेआर ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने टाटा आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के जेसन रॉय से 2.8 करोड़ रूपये में करार किया है जिनका ‘बेस प्राइस’ 1.5 करोड़ रूपये है। ’’
webdunia

पिछले साल बायो बबल के नाम पर हटे थे IPL से, लगा था जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रूपये में खरीदा था।तब यह माना जा रहा था कि गुजरात ने काफी कम दामों पर रॉय को अपने खेमे में ले लिया था क्योंकि रॉय एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल 2022 से नाम वापिस ले लिया था। रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।हालांकि इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर 2 मैचों के लिए बैन भी किया था।

IPL 2021 नीलामी में नहीं खरीदे गए थे

इंग्लैंड को 2019 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2021 की नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।

यह काफी आश्चर्य की बात थी क्योंकि नीलामी से पहले उनका नाम मलान और मैक्सवेल के बराबर लिया जा रहा था। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय के लिए यह पचा पाना बेहद ही मुश्किल था।

यह आईपीएल नीलामी के बाद किए गए उनके ट्वीट में भी जाहिर हुआ था। रॉय ने लिखा था कि- शर्म की बात है कि इस बार आईपीएल ने मुझे अपना हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन नए नवेले खिलाड़ियो को बधाई जिनको फ्रैंचाइजी ने अच्छे दाम पर खरीदा। यह सीजन देखने में दिलचस्प रहेगा।
webdunia

ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह हुए थे शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत में करीब दो महीने से अधिक समय तक बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने की चिंता को लेकर आईपीएल 2021 में अनुपलब्ध रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श की जगह इंग्लैंड के स्टार ओपनर जैसन रॉय को टीम में शामिल किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉय को उसके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए में साइन किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में गुजरात की शक्ति होगी दुगनी, केन की जगह लेंगे एशिया कप विजेता कप्तान