Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

125 पर 7 विकेटों पर बारिश ने रोकी लखनऊ की पारी, चमके चेन्नई के स्पिनर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 125 पर 7 विकेटों पर बारिश ने रोकी लखनऊ की पारी, चमके चेन्नई के स्पिनर्स
, बुधवार, 3 मई 2023 (18:06 IST)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बारिश ने एक बार फिर खलल डाली और लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी को 19.2 ओवरों बाद रोकना पड़ा। इस दौरान टीम 7 विकेटों पर 125 रन बना चुकी थी।

लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही इस पिच पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा। हालांकि आयुष बदोनी एक छोर पर टिके रहे और तेजी से रन बनाते रहे। 30 गेंदो में छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा करने वाले आयुष बदोनी अभी भी 59 रनों पर खेल रहे हैं। चेन्नई की बात करे तो महीश तीक्षणा और पथिराना को 2 विकेट मिले। मोइन अली और रविंद्र जड़ेजा ने काफी किफायती गेंदबाजी की और दोनों को क्रमश 2 और 1 विकेट मिले।
webdunia

चेन्नई सुपरकिंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), करण शर्मा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, के गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संन्यास के बारे में पूछा तो महेंद्र सिंह धोनी ने की डैनी मॉरिसन की बोलती बंद (Video)