Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपक चाहर ने छोड़ा कैच तो गिल की गिल्लियां बिजली से तेज गिराकर माही ने पलटी बाजी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपक चाहर ने छोड़ा कैच तो गिल की गिल्लियां बिजली से तेज गिराकर माही ने पलटी बाजी (Video)
, सोमवार, 29 मई 2023 (21:46 IST)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोई सबसे बड़ा खतरा था तो वह था औरेंज कैप धारक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल। शुभमन गिल को वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी ने क्वालिफायर मैच में शॉर्ट गेंद पर फांस लिया था लेकिन इस बार उन्हें पवैलियन की राह दिखाना मुश्किल था। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी  ने बताया कि उन्हें क्यों थाला कहतें है।

दीपक चाहर ने मैच के शुरुआत में ही तुषार देशपांडे की गेंद पर शुभमन गिल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। शुभमन गिल पिछले मैच के शतकवीर थे और इस जीवनदान के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स पर प्रहार तेज कर दिया।
webdunia

लेकिन मैच जैसे ही सातवें ओवर में गया तो रविंद्र जड़ेजा की एक गेंद पर शुभमन गिल गच्चा खा गए। महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ेजा की गेंद पर गिल्ल की गिल्लियां उड़ाने में एक सेकेंड के सौंवे हिस्से का उपयोग किया। .12 सेकेंड में यह कारनामा करने के कारण धोनी की वाहवाही ट्विटर पर होने लगी।
शुभमन गिल 20 गेंदो में 39 रन बनाकर पवैलियन चले गए और चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच का पहला विकेट मिला।गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59 . 33 की औसत और 157 . 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Final: गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ खड़ा किया 214 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर