Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, सबसे अमीर बोर्ड को दर्शकों ने कोसा

हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, सबसे अमीर बोर्ड को दर्शकों ने कोसा
, मंगलवार, 30 मई 2023 (16:20 IST)
Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पुनर्निरमाण के बाद एक बात मीडिया में बहुत फैलाई गई थी कि इस स्टेडियम का Drainage System ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है और मैदान पर बारिश रुकने के करीब 30 मिनट बाद खेल वापस शुरु हो सकता है क्योंकि मैदान को आधे घंटे में खेलने लायक बनाया जा सकता है। लेकिन इन सब दावों की कल पोल खुल गई जब 9.30 पर शुरु हुई बारिश 10 बजे रुकने के बाद भी 12.10 पर मैच शुरु किया जा सका।

दरअसल सबसे ज्यादा वक्त साइड पिच को सुखाने में लगा क्योंकि इस पर घास नहीं थी तो पानी के साथ मिट्टी मिलकर पूरा कीजड़ हो गया था। वहीं इसको सुखाने के तरीकों को लेकर भी दर्शक नाराज हुए। मैदान कर्मी स्पॉंज का इस्तेमाल करके इसको सुखाते हुए दिखे। यह देखकर दर्शकों ने कहा कि दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड और मैदान सुखाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल।
इसके अलावा दर्शकों ने यह भी कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई गुना पैसे कमाती है। ऐसे में लंदन में जब पानी आता है तो सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल होता है पिच को हॉवर कवर किया जाता है जिसमें आदमी की जरुरत कम लगती है लेकिन बोर्ड अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है।

इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा कि सारा पैसा बीसीसीआई लेजर शो में लगा देता है और जब मैदान सुखाने की बात आती है तो हाथ जोड़ लेता है।

इसके अलावा कुछ क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तुलना की है। पाकिस्तान ने एक मैच में बारिश के पानी को सुखाने के लिए हैलीकॉप्टर का उपयोग किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या क्रिकेट फैंस ने देख ली है महेंद्र सिंह धोनी की आखिरी IPL पारी?