Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली से बहस करने वाले नवीन उल हक शाहिद अफरीदी से भी PSL में कर चुके हैं झड़प

हमें फॉलो करें विराट कोहली से बहस करने वाले नवीन उल हक शाहिद अफरीदी से भी PSL में कर चुके हैं झड़प
, मंगलवार, 2 मई 2023 (13:47 IST)
LSGvsRCB लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच गरमा गर्मी का माहौल बना जिसकी वजह से विराट और LSG के कोच, गौतम गंभीर के बीच भी गंभीर भिड़ंत दिखाई दी।

मैच के बाद LSG के कप्तान के एल राहुल नवीन और विराट में समझौता करवाने के लिए नवीन को अपने पास बुलाते भी दिखाई दिए, जहां उनके साथ विराट पहले ही खड़े हुए थे लेकिन नवीन ने उनके पास जाने से के एल को मना किया। इस बहस के वीडियो सोमवार की रात से ही सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल होते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सिर्फ विज़ुअल्स ही दिखाई दे रहे हैं, दोनों पक्षों के बीच क्या बातचीत हुई यह समझ पाना मुश्किल है। कोई कोहली की गलती बता रहा है तो कोई गंभीर की और कुछ का मानना है कि बहस नवीन उल हक़ की वजह से छेड़ी गई लेकिन यह पहली बार नहीं है कि अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज, नवीन उल हक़ मैदान पर विपक्षी खिलाड़ी के साथ इसी तरह की मौखिक तकरार में भिड़े हों, नवीन उल हक़ पहले भी ग्राउंड पर ऐसी भिंड़ंत में शामिल हो चुके हैं।
वर्ष 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के उद्घाटन संस्करण के दौरान नवीन उल हक़ ने टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स और ग्लैडिएर्स के बीच मुकाबले में पहले पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को कुछ अपशब्द कहे थे, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था और मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मिला रहे थे उस वक़्त फिर नवीन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी से भी कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
 

अगले दिन अफरीदी नवीन को सोशल मीडिया पर यह सलाह देते हुए दिखाई दिए थे कि वे सिर्फ अपना खेल खेलें और गाली-गलौज में शामिल न हों। अफरीदी के ट्वीट के जवाब में, नवीन ने यह लिखा कि मोहम्मद आमिर ने उनसे कहा था कि अफगानिस्तान के लोग हमेशा उनके पैरों के नीचे रहेंगे, और यह टिप्पणी उन्हें अच्छी नहीं लगी क्योंकि इससे अफगानिस्तान के लोगों का अपमान भी हुआ था।LSG और RCB के मैच के दौरान कल रात नवीन और विराट के बीच हुई शब्दों की भिंड़ंत के बाद विराट कोहली नवीन के साथ बहस करते हुए शायद अपने दाहिने पैर के जूते की ओर इशारा करते हुए कुछ टिप्पणी करते हुए भी दिखाई दिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और गंभीर को भिड़ने पर गंवानी पड़ी पूरी मैच फीस, जानिए कैसे शुरु हुआ झगड़ा