IPL 2023 के Eliminator मुक़ाबले में Lucknow Super Giants (LSG) की Mumbai Indians (MI) के हाथों 81 रनों की हार के बाद कई भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने लखनऊ के खिलाड़ी Naveen-ul-Haq को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। मुंबई के खिलाफ नवीन का प्रदर्शन तो शानदार रहा। उन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में मुंबई के 4 विकेट चटकाए जिसमें मुंबई के कप्तान Rohit Sharma का भी विकेट शामिल था लेकिन उनकी टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही और इस आईपीएल से बाहर हो गई।
मुंबई के खिलाड़ियों ने किया नवीन को ट्रोल
नवीन उल हक़ को सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं, मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी Vinshu Vinod, Kumar Kartikeya और Sandeep Warrier ने भी इंस्टाग्राम पर आमों के साथ एक फोटो अपलोड कर ट्रोल किया। उस फोटो में संदीप ने अपनी आंखों, कार्तिकेय ने अपने मुंह और विष्णु विनोद ने अपने कानों पर हाथ रखा हुआ था। उनके सामने एक टेबल रखी हुई थी जिसमें 3 आम रखे हुए थे।
इस पोस्ट की कैप्शन में लिखा गया- 'स्वीट सीजन ऑफ मैंगो।' हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद यह फोटो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थी लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी यह फोटो काफी चर्चा में है।
क्या है इन 'आमों' के साथ नवीन का कनेक्शन : इन सभी ट्रोल के पीछे का कारण 1 मई को Royal Challengers Banglore (RCB) बनाम Lucknow Super Giants (LSG) मैच में शुरू हुआ था जिसमें नवीन उल हक और आरसीबी के स्टार Virat Kohli के बीच मौखिक बहस हुई थी। उसके बाद नवीन उल हक विराट के साथ अपनी इस बहस को सोशल मीडिया पर ले गए।
उस मौखिक लड़ाई के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में विराट के आउट होने के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। उस स्टोरी में वे मैच देख रहे थे और टीवी के सामने आम रखे हुए थे। उस स्टोरी को उन्होंने 'Sweet Mangoes' लिखकर डाला था।
RCB के इस आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने फिर एक बार अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक साउथ अफ्रीकन एंकर की वीडियो शेयर की थी जिसमें वे एंकर हंसते हुए नज़र आ रहे थे। बस, उसके बाद जब भी नवीन किसी मैच में बल्लेबाजों से पिटते हैं या उनकी टीम हारती है तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'आम' की फोटो डालकर ट्रोल करने लगते हैं।
मुंबई इंडियंस से हारने के बाद न केवल Meme Community और मुंबई MI के खिलाड़ी, बल्कि स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ब्रांड भी 'मैंगो' के बारे में ट्रोलिंग पोस्ट में शामिल हो गए।