Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 से श्रेयस अय्यर का बाहर होना तय, WTC फाइनल में भी नहीं होंगे अंतिम ग्यारह में

हमें फॉलो करें IPL 2023 से श्रेयस अय्यर का बाहर होना तय, WTC फाइनल में भी नहीं होंगे अंतिम ग्यारह में
, बुधवार, 22 मार्च 2023 (16:03 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीठ की दर्द से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2023 और इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर होने वाले हैं। एक खेल वेबसाइट के मुताबिक उनकी पीठ में दर्द है और उनको 4 से 5 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा क्योंकि उनके पीठ की सर्जरी होना जरूरी है। 

मुंबई का यह कलात्मक बल्लेबाज चकाचौंध से भरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी भाग नहीं ले पायेगा। अय्यर आईपीएल में केकेआर का नेतृत्व करते हैं। वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन (इलाज और चोट से उबरने की प्रक्रिया) के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में है।
अय्यर ने चोट से उबर कर भारतीय टीम में वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल रहने के बाद भी टीम की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे। टेस्ट मैच के दौरान चोट के फिर से उबरने पर अय्यर को बीसीसीआई चिकित्सा दल के द्वारा स्कैन (जांच) के लिए ले जाया गया। उस समय टीम की ओर से संदेश दिया गया कि इस बल्लेबाज के चोट की निगरानी की जा रही है।

आईपीएल का आगामी सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है। अय्यर दो बार के खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अब ऐसा लग रहा है कि टीम को नये कप्तान की तलाश करनी होगी।वहीं भारतीय टीम को आईपीएल के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। उस टेस्ट का भी हिस्सा श्रेयस नहीं बन पाएंगे। भारत को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक नाम सोचना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद सिराज नहीं रहे वनडे के नंबर 1 गेंदबाज, यह कारण आया सामने