हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पहली जीत तलाश रही है वहीं पंजबा किंग्स अपने दोनों मैच जीत चुकी है।सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन और मयंक मारिनडे को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि पंजाब ने भानुका राजपक्षे के स्थान पर मैट शॉर्ट को टीम में लिया है।