Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली ने गुदवाया बांह पर नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब

हमें फॉलो करें विराट कोहली ने गुदवाया बांह पर नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (14:14 IST)
विराट कोहली और उनके टैटू के प्रति प्रेम से उनका हर एक फैन भली भांति वाक़िफ़ है और उनके टैटू पसंद भी करता है। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल (Indian Premier Leaue) के शुरू होने से पहले विराट कोहली अपने एक नए टैटू के साथ दिखाई दिए जो उन्होंने हाल ही में बनवाया था। इस टैटू सहित अब उनके शरीर पर कूल 12 टैटू हो चुकें हैं और हर एक टैटू सुन्दर और अपने आप में अलग है।

उनके हर एक टैटू का एक अलग महत्व और अर्थ है। विराट के फेन्स ने आईपीएल के शुरुआत में विराट के हाथ पर एक नया टैटू देखा जो उनके पहले के टैटू से काफी अलग और अनोखा दिखाई दे रहा था। विराट का यह टैटू देख उनके फेन्स के मन में उस टैटू का महत्व और अर्थ जानने की उत्सुकता बढ़ गई और उनके टैटू की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, फिर विराट के टैटू आर्टिस्ट, एलियंस टैटू के मालिक और संस्थापक, सनी भानुशाली ने उनके इस टैटू की जर्नी और महत्व को बताते हुए कहा कि विराट आईपीएल से कुछ सालों पहले उनके पास अपने फ़ोन में कुछ तस्वीर लेकर गए थे, जिन्हें दिखाते हुए उन्होंने कहा था "मैं आपको बहुत समय से फॉलो कर रहा हूं।"
webdunia

सनी भानुशाली ने उत्साह के साथ यह बात बताते हुए कहा कि "मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था - यह क्रिकेट सुपरस्टार वास्तव में हमारे काम का प्रशंसक था! अपनी अपार प्रसिद्धि के बावजूद, विराट अविश्वसनीय रूप से विनम्र और जमीन से जुड़े हुए थे। उनके पास कोई हवा या रवैया नहीं था और वास्तव में हमारे काम की सराहना करते थे और चाहते थे कि मैं उनके अगले टैटू पर काम करूं।"

विराट सनी भानुशाली के टैटू आर्ट के फैन थे लेकिन अपने बिजी शेडूल के कारण उन्हें सनी से टैटू बनवाने का मौका मिल नहीं पाया। सनी ने बताया कि "विराट ने मुझ पिछले महीने एक स्पेशल रिक्वेस्ट के साथ उन्हें संपर्क किया। वह अपने पुराने टैटू को एक नए टैटू के साथ कवर-अप करना चाहते थे। एक नया टैटू जो उनकी आध्यात्मिकता को प्रतिबिंबित करेगा, कुछ ऐसा जो सभी चीजों की अंतःसंबंधता और स्वयं सृजन के स्रोत का प्रतिनिधित्व करेगा, कुछ ऐसा जो उच्चता और एकता को दर्शाता हो और संरचना जीवन का, सभी का स्रोत हो।"

अपने बिजी शेडूल के कारण, विराट की यह टैटू प्रक्रिया दो अलग-अलग सत्रों में विभाजित की गई। पहला अपॉइंटमेंट मुंबई स्टूडियो के लिए निर्धारित किया गया था, जहाँ उन्होंने टैटू में छह घंटे बिताए, और दूसरा, आठ घंटे का अपॉइंटमेंट बैंगलोर स्टूडियो के लिए निर्धारित किया गया था।
सनी भानुशाली ने विराट के साथ अपने टैटू के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कि टैटू बनवाने के लंबे घंटों और शारीरिक परेशानी के बावजूद, विराट ने कभी शिकायत नहीं की और न ही थकान के कोई लक्षण उनके भाव से दिखाई दिए।  सनी ने बताया "एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, विराट ने आश्चर्य और विस्मय की भावना के साथ अपने नए टैटू को देखा। वे जानते थे कि यह टैटू उनके शेष जीवन के लिए उनके साथ रहेगा, जो उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक शक्तिशाली प्रतीक होगा।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जहां से खत्म किया था वहीं से युजवेंद्र चहल ने शुरु किया IPL 2023 का सफर, बनाया यह रिकॉर्ड