Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैच खत्म होने से पहले लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाज अमित मिश्रा पर भड़क रहे थे कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैच खत्म होने से पहले लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाज अमित मिश्रा पर भड़क रहे थे कोहली
, मंगलवार, 2 मई 2023 (14:23 IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स जब 126 रनों के स्कोर का पीछा करने में लड़खड़ा रही थी तब से ही विराट कोहली खासे गुस्से में थे। 70 रनों पर 8 विकेट खोकर लखनऊ हार के कगार पर थी और तब विराट कोहली ने क्रीज पर मौजूद अमित मिश्रा पर फब्तियां कसनी शुरु कर दी।

अमित मिश्रा पूर्व भारतीय स्पिनर हैं और विराट कोहली से काफी वरिष्ठ हैं। लेकिन विराट कोहली ने इसका लिहाज नहीं रखा। वह लगातार अमित मिश्रा को कुछ कहते रहे। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक को भी कुछ शब्द कहें। ट्विटर पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें विराट कोहली नवीन उल हक को अपना जूता दिखा रहे हैं। इन लम्हों ने गंभीर और विराट की भिडंत के लिए चिंगारी का काम किया। यह वाक्या भी ट्विटर पर उतना ही वायरल हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली से बहस करने वाले नवीन उल हक शाहिद अफरीदी से भी PSL में कर चुके हैं झड़प