Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्शदीप के 3 विकेट, प्रभसिमरन का अर्द्धशतक, पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर पहुंची

Advertiesment
हमें फॉलो करें PBKSvsLSG

WD Sports Desk

, सोमवार, 5 मई 2025 (10:49 IST)
पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 37 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की। पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
 
छोटे कद के बल्लेबाज प्रभसिमरन की छह चौके और सात छक्के जड़ित 48 गेंद की पारी से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया।
 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी का शीर्ष क्रम विफल रहा जिसमें अर्शदीप (16 रन देकर तीन विकेट) की भूमिका अहम रही जिन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट झटके। आयुष बदोनी (74 रन, 40 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) और अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद, दो चौके, चार छक्के) ने छठे विकेट के लिए 81 रन की भागीदारी निभाकर टीम को उबारने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी।
 
बदोनी ने अकेले दम पर मोर्चा संभाले रखा, लेकिन अंतिम ओवर में युजवेंद्र चहल (50 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीम का नेट रन रेट ज्यादा प्रभावित नहीं हो।
 
पंजाब किंग्स को अर्शदीप ने शानदार शुरूआत कराई जिन्होंने तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श और ऐडन मारक्रम को आउट कर एलएसजी को दो झटके दे दिए।

मार्श खाता भी नहीं खोल सके और डीप स्क्वायर लेग पर वढेरा के हाथों कैच आउट हुए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने मारक्रम (13 रन) को बोल्ड किया जिससे एलएसजी ने 16 रन पर दो विकेट खो दिए।
 
निकोलस पूरन (06) को भी अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया जो पगबाधा आउट हुए। इस तरह पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
 
कप्तान ऋषभ पंत (18 रन) ने 17 गेंद की पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया। लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई (33 रन देकर दो विकेट) की धीमी गति की गुड लेंथ गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में पंत डीप प्वाइंट पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे और इस दौरान उनका बल्ला भी छूट गया।
 
डेविड मिलर (11 रन) उमरजई का दूसरा विकेट रहे जिनका कैच भी शशांक ने ही लपका।
 
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट लगाने की कोशिश ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।
 
अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे।
 
मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए।
 
एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला।
 
एलएसजी ने गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत करते हुए प्रियांश आर्य (01) को पवेलियन भेज दिया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की आउटस्विंगर पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर मयंक यादव को आसान कैच दे बैठे।
 
प्रभसिमरन शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस का अच्छा साथ निभा रहे थे जिन्होंने मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई।
 
पर इंग्लिस के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 78 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्हें आवेश खान के क्षेत्ररक्षण से काफी मदद मिली जो शायद आईपीएल के 18 साल के इतिहास में सबसे खराब क्षेत्ररक्षक माने जाएंगे।
 
प्रभसिमरन ने मध्य प्रदेश के इस लंबे कद के तेज गेंदबाज को पर लगातार दो छक्के जड़े। आवेश खान ने चार ओवर में 57 रन दिए। पर उनके खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम ने लगभग 15 रन पंजाब किंग्स को दे दिए।
 
वहीं राठी मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान का विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए।
 
लेकिन प्रभसिमरन ने जोश के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और शतक से नौ रन से चूक गए।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI को मिली चेतावनी, सचिन जैसा मिले वैभव को सपोर्ट, कांबली-शॉ जैसा न हो जाए हाल