धोनी को अपने पिता मानने वाले पथिराना ने इस साल किया CSK का भारी नुकसान, 'बेबी मलिंगा' मिला था नाम
, गुरुवार, 1 मई 2025 (16:14 IST)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) को चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल 2022 में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था, तब से वह सीएसके (Chennai Super Kings) के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में एक अहम हथियार बन गए हैं। वह स्विंग, सीम, स्लोअर बॉल और यॉर्कर भी जानते हैं। अपने पहले तीन सीजन में उन्होंने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई, उससे यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि वह धोनी और जडेजा के बीच 13 करोड़ के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे रिटेंशन में से एक थे, लेकिन इस आईपीएल 2025 में उनकी परफॉरमेंस में भारी गिरावट आई और चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बड़े कारणों में से भी वे एक थे।
उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 45 रन लुटाए, उन्होंने इस सीजन वाइड भी कई डाली हैं। पथिराना ने इस सेशन में आठ मैचों में 10.39 की इकॉनॉमी रेट से सिर्फ 9 ही विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल 2025 में 30 से अधिक वाइड गेंदें फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं।
वाइड फेंकने और एक्शन चेंज करने के बाद वे ट्रोलर्स की नज़रों में भी आए हैं, उनका शिकार बने हैं लेकिन CSK के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस (Eric Simons) ने इस आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) का बचाव करते हुए कहा है कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसे बेहतर खेल पा रहे हैं। 5 बार की चैम्पियन चेन्नई (CSK) बुधवार को पंजाब सुपर किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेआफ (IPL Playoffs) की दौड़ से बाहर हो गई। चेन्नई के मुख्य कोच ने इससे पहले कहा था कि एक्शन में बदलाव के कारण पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है।
सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि उसकी सटीकता पर असर पड़ा है लेकिन बल्लेबाज अब उसे बेहतर खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा। वे उसकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं और बेहतर खेल पा रहे हैं।
सिमंस ने कहा , उसे लगातार सुधार करना होगा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है।
उन्होंने कहा कि चेन्नई को मैच जीतने के लिए निर्णायक मौकों पर अधिक चतुराई से खेलना होगा।
उन्होंने कहा , हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा।
X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन
अगला लेख