Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिग्वेश सिंह राठी को गलत इशारा करने की मिली सजा, BCCI ने ठोका फाइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें lucknow super giants vs punjab kings

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (16:33 IST)
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी (Digvesh Singh Rathee) पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है जिन्होंने आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को आउट करने के बाद ‘पत्र (Letter) लिखने की मुद्रा में’ जश्न मनाया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने राठी को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच इकाना स्टेडियम पर हुए मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता (Code of Conduct) तोड़ने के लिए दंडियत किया। पंजाब ने वह मैच 8 विकेट से जीता।
 
आईपीएल मीडिया सूचना में कहा गया ,‘‘ दिग्वेश सिंह को धारा 2.5 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। उन्होंने मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है।’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘ लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’
 
यह विवादित जश्न उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश को आउट करने के बाद मनाया।
 
प्रियांश जब पवेलियन लौट रहे थे तब दिल्ली टी20 लीग के उनके साथी खिलाड़ी दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया।


अंपायरों ने इस पर उनसे बात की। इसकी तुलना वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams) से भी की गई जो विरोधी बल्लेबाज को आउट करने पर ‘नोटबुक’ जश्न मनाया करते थे।
 
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी कमेंट्री करते हुए दिग्वेश की इस हरकत की आलोचना की थी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेब्यू करते ही इस कीवी ने पछाड़ा वरुण, हसरंगा, राशिद जैसे गेंदबाजों को, बना नंबर 1