Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इतना चूना ठीक है या और लगाऊं? शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह ट्रोल हुए IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत

Advertiesment
हमें फॉलो करें rishabh pant memes hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (12:37 IST)
कई सालों से दिल्ली के लिए खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2025 में नई टीम से खेल रहे हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा था, वे इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन इस IPL में वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जिसका असर उनकी टीम पर पड़ रहा है। ऋषभ की कप्तानी में अब तक लखनऊ 3 में से 2 मैच हार चूका है और इन तीन मैचों में पंत केवल 17 रन (Delhi Capitals : 0, Sunrisers Hyderabad : 15, Punjab Kings : 2) ही बना पाए।

1 अप्रैल को लखनऊ की भिड़ंत Ekana Stadium में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हुई, जहां पंजाब ने उन्हें 8 विकेटों से हराया इस मैच में पंत मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की गेंद पर आउट होने से पहले 5 गेंदों में 2 रन ही बना पाए, फिर क्या था? फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना और ट्रोलिंग का शिकार बनाया और उनपर खुद मीम्स (Memes) बनाए। एक ने लिखा "बीसीसीआई से ऋषभ पंत को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने का अनुरोध किया गया है। वह अभी भारत के टॉप 10 विकेटकीपर में भी नहीं हैं।" वहीँ एक अन्य यूजर का मानना था कि लखनऊ (Lucknow Super Giants) ऋषभ की वजह से अपने स्क्वाड पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाई।  
 
X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन

https://x.com/Being_Humor/status/1907079840500420912

 
मैच के बाद ऋषभ पंत ने करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए। यह खेल का एक हिस्सा है - हमारा पहला घरेलू मैच था इसलिए अब भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं।’’
 
सुपर जाइंट्स के कप्तान ने स्वीकार किया कि खराब शुरुआत का असर उनके टोटल स्कोर पर पड़ा।
 
पंत ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है (बड़ा स्कोर बनाना)। आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू मैच है, गेंद थोड़ा रुककर आएगी। हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। निश्चित रूप से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में अब भी टीम को बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा।’’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिन्नास्वामी की पिच से वाकिफ 2022 के बाद से अब वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा, RCB को इनसे खतरा