Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विकेट के पीछे 20 ओवर रहने से बल्लेबाजी में मदद मिली : केएल राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें kl rahul kantara celebration hindi news
, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (17:57 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने कहा कि विकेट पेचीदा था लेकिन 20 ओवर विकेटकीपिंग करने से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली। जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
 
राहुल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह पेचीदा विकेट थी लेकिन 20 ओवर तक विकेट के पीछे रहने से मुझे इसे समझने में मदद मिली । मुझे पता था कि कौन से शॉट्स खेलने हैं और मैं अच्छी शुरूआत करना चाहता था।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के विकेट पर मुझे पता था कि कहां खेलना है। अगर बड़ा छक्का लगाना है तो कहां लगाना है। विकेटकीपिंग से मुझे पता चल रहा था कि बल्लेबाज कहां आउट हो रहे हैं और कहां छक्के लगा रहे हैं। किस्मत ने भी साथ दिया कि मेरा कैच छूटा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा मैदान है , मेरा शहर है और मुझे इसके बारे में दूसरों से ज्यादा पता है। मैं अलग अलग तरह के विकेटों पर ढलने की कोशिश करता हूं। मैं अभ्यास में प्रयोग करता हूं। कई बार आउट हो जाता हूं लेकिन इससे मुझे पता चलता है कि कहां एक रन मिलेगा और कहां छह।’’


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISL Cup Final में मोहन बागान का सामना बेंगलुरू एफसी से