Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होम ग्राउंड पर मदद न मिलने के बढ़ रहे विवाद, केएल राहुल से धुनाई के बाद अब RCB मेंटर दिनेश कार्तिक ने भी क्यूरेटर पर लगाए आरोप

RCB के मेंटर ने कहा उन्हें उनकी मांग के अनुकूल पिच नहीं मिली, क्यूरेटर से बात करेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें home ground pitch not beneficial hindi news

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (12:19 IST)
RCB vs DC, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड पर टीमों को मदद नहीं मिलने से विवाद बढ़ते जा रहे हैं। इसकी शुरुआत हुई थी LSG (Lucknow Super Giants) के मेंटोर जहीर खान (Zaheer Khan) के पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मदद न मिलने से, जिसके बाद उन्होंने ने आलोचना कर कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे पिच पंजाब के क्यूरेटर ने ही तैयार की हो। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिए और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा रहती है। उसके बाद अपने घर ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाइंट्स से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी क्यूरेटर की आलोचना करते हुए कहा था कि कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा, पब्लिसिटी पाकर उनके क्यूरेटर खुश होंगे।


अब एक बार फिर घरेलू पिच के क्यूरेटर पर तब ऊँगली उठी जब चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स से 6 विकेटों से हार मिली। यह चिन्नास्वामी में बेंगलुरु की दूसरी हार है। हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटर (Mentor) दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी के लिए मुताबिक पिच की मांग करने के बावजूद इस सेशन में उनकी टीम को चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy) में चुनौतीपूर्ण पिच मिली हैं और उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट इस बारे में जल्द ही क्यूरेटर (Curator) के साथ बात करेगा।

webdunia


 
RCB (Royal Challengers Bengaluru) के बल्लेबाज इस IPL में घरेलू मैदान पर खेले दो मैच में पिच धीमी होने के कारण अपना बेस्ट परफॉरमेंस नहीं दे पाए। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ उनकी टीम ने 8 विकेट पर 169 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 163 रन बनाए।
 
कार्तिक का मानना है कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलना चाहिए था। यहां की पिच पर अमूमन बड़े स्कोर बनते रहे हैं।
 
कार्तिक ने दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा था लेकिन हमें इस तरह की पिच मिली जिस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था। इसलिए हमने परिस्थितियों के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन हमें उनसे (क्यूरेटर) बात करनी होगी। हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना काम अच्छी तरह से करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए निश्चित तौर पर यहां ऐसी पिच नहीं थी जिसे बल्लेबाजों को खास मदद मिल रही हो। यह चुनौतीपूर्ण पिच थी। अभी तक यहां खेले गए दोनों मैच में हमें एक जैसी पिच ही मिली है।’’
 
कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि टी20 क्रिकेट में लंबे शॉट तथा चौके छक्के काफी मायने रखते हैं और सभी हितधारक ऐसा चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट की प्रकृति ऐसी है कि इसमें जितने अधिक रन बनेंगे उतना प्रसारक को फायदा होगा और प्रशंसकों को भी खुशी होगी। वे सभी चौके छक्के देखना चाहते हैं। हम जो कर सकते हैं उसके लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’
 
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वे मैच में किसी विशेष पैटर्न का पालन करने की कोशिश नहीं करते हैं, लेकिन चिन्नास्वामी जैसी पिचों के कारण बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पिच पर हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि इस पर खेलने का सही तरीका क्या है। मुझे नहीं लगता है कि हमने इसके लिए कोई विशेष खाका तैयार किया है। पिच को समझना और उससे तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है।’’
 
कार्तिक ने कहा, ‘‘लेकिन इस तरह की पिच पर कभी स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो जाता है और बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं होता। लेकिन आखिर में यह टी20 है। आपको कुछ शॉट खेलने ही होंगे और इस प्रक्रिया में आपका विकेट भी जा सकता है।’’ 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल के आक्रामक 93 रन और स्पिनरों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को हराया