8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए
मैच के दौरान उनके पास कुछ काम नहीं था ऐसे में उन्होंने Fantasy App पर टीम बना डाली और संयोगवश उनकी सारी प्रिडिक्शन ठीक रही
Bihar Deepu Ojha Wins 1.5 Crore rupees On IPL Fantasy Gaming App : किस्मत भी बढ़ी अजीब चीज है कब किस और रुख करदे कुछ कहा नहीं जा सकता। बिहार के आरा जिले के कोहड़ा गांव के रहने वाले दीपू ओझा की किस्मत अचानक चमकी जब 21 अप्रैल को Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers आईपीएल मैच के दौरान फैंटेसी गेम (IPL Fantasy Game) पर खेलते समय उन्हें 1.5 करोड़ रूपए की धनराशि मिली।
आपको जानकार हैरानी होगी कि दीपू आठवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं और उन्हें क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है। इसके बावजूद ओझा ने रातो रात करोड़ रूपए कमा लिए। दीपू ओझा एक स्थानीय गैरेज में कार मैकेनिक के रूप में काम करते हैं। मैच के दौरान उनके पास कुछ काम नहीं था ऐसे में अपने फ्री टाइम में उन्होंने Fantasy App पर अपनी टीम बना डाली और संयोगवश उनकी सारी प्रिडिक्शन ठीक रही।
Andre Russell को बनाया था कप्तान
उन्होंने KKR vs RCB मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को अपना कप्तान बनाया था। आंद्रे रसेल ने इस मैच में नाबाद 27 रन बनाए थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3 विकेट भी चटकाए थे।
मैच जीतने के बाद दीपू ओझा ने शेयर की मन की बात
1.5 करोड़ जीतने के बाद दीपू ओझा ने पीटीआई से कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा। विश्वास नहीं हुआ। लगा कि यह धोखाधड़ी है और ऐसे ऐप्स पर कभी पैसे नहीं मिलते। मैं एक गैरेज में काम करता हूं। मैं पिछले छह महीने से फैंटेसी गेमिंग खेल रहा हूं। रविवार को मेरे पास कोई काम नहीं था और मैंने टीम बनाई, मैंने देखा कि यह केकेआर और आरसीबी के बीच मैच था, मुझे खिलाड़ियों के बारे में बहुत कम जानकारी थी।"
दीपू ओझा इस मेगा पुरस्कार के पहले विजेता नहीं हैं
2023 की एक ऐसी ही घटना में, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एक ड्राइवर शहाबुद्दीन मंसूरी ने एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में सिर्फ 49 रुपये का निवेश करके सोना हासिल किया।
IPL Fantasy Games उपयोगकर्ताओं को आईपीएल मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक का देता है और खेल में उच्चतम अंक वाले खिलाड़ी पुरस्कार जीतते हैं लेकिन इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल होता है और इसकी लत लग सकती है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलना चाहिए।