Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

DC vs SRH : हाल ही में पिता बने केएल राहुल की होगी वापसी, SRH की नजरें दमदार बैटिंग शुरुआत पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi capitals vs sunrisers hyderbad hindi news

WD Sports Desk

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (16:24 IST)
SRH vs LSG Match Preview : लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर शानदार जीत दर्ज करने और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी के साथ आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) रविवार को IPL के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। अपने अभियान की शानदार शुरूआत के बाद सनराइजर्स को गुरुवार को लखनऊ (Lucknow Super Giants) टीम के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। अब अपने मैदान से बाहर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर टीम की मोर्चे से अगुवाई का दारोमदार होगा।
 
दूसरी ओर दिल्ली की टीम राहुल की वापसी से मजबूत हुई है। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपए में खरीदा था। अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी गई।
webdunia

 
एक समय भारत की हर प्रारूप की टीम के अभिन्न अंग माने जा रहे राहुल पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह IPL में भी लखनऊ के साथ प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
 
टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के साथ मैदान पर उनकी बातचीत भी वायरल हो गई थी। अब नई टीम के साथ नयी शुरूआत करते हुए वह अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहेंगे।
 
राहुल ने हाल ही में कहा था ,‘‘मैं लंबे समय से टी20 टीम से बाहर हूं। मुझे पता है कि बतौर खिलाड़ी मैं कहां हूं और वापसी के लिए मुझे क्या करना है। यह आईपीएल मेरे लिए खोई लय हासिल करके टी20 टीम में वापसी का मौका है।’’
 
वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले मुंबई में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे थे। पिछले मैच में संघर्ष करते दिखे दिल्ली के शीर्षक्रम को राहुल की वापसी से स्थिरता मिलेगी।
 
जीत के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट 65 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद आशुतोष शर्मा ( 31 गेंद में नाबाद 66 रन ) और विपराज निगम ( 39) ने टीम को एक विकेट से चमत्कारिक जीत दिलाई। ट्रिस्टन स्टब्स ने छठे नंबर पर 34 रन बनाए।

webdunia

 
पिछले कुछ सत्रों में दिल्ली की टीम करीबी मुकाबले हारती आई है। लखनऊ के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत ने उसके लिए टॉनिक का काम किया होगा।
 
दिल्ली के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) करेंगे और अपने आस्ट्रेलियाई साथी ट्रेविस हेड से उनकी टक्कर देखने लायक होगी । उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर भी दिल्ली की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उन्हें सनराइजर्स की आक्रामक सलामी जोड़ी हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा।

स्टब्स और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) आखिर में उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
 
सनराइजर्स ने पहले ही मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। ईशान किशन ने 47 गेंद में 106 रन बनाये जबकि हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में हालांकि वे नौ विकेट पर 190 रन ही बना सके।
 
मोहम्मद शमी, कमिंस और हर्षल पटेल (Harshal Patel ) के रहते सनराइजर्स का तेज आक्रमण मजबूत है लेकिन लखनऊ के खिलाफ निस्तेज नजर आया। कमिंस ने 15 रन प्रति ओवर की दर से रन दे डाले। उन पर फॉर्म में लौटने का भारी दबाव होगा। (भाषा)
 
टीमें :
 
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
 
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल , जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल , ट्रिस्टन स्टब्स , समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
 
मैच का समय : 3.30 बजे से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के पूर्व साथी वाटसन हुए उन्हें लेकर कंफ्यूज, RCB से मिली शर्मनाक हार की बताईं कई वजहें