Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मयंक अग्रवाल को चलते मैच में दिया फ्लाइंग किस, हर्षित राणा पर जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2024

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 24 मार्च 2024 (12:36 IST)
IPL news in hindi : इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया। फ्लाइंग किस उन्हें खासा महंगा पड़ गया। इस मामले में हर्षित को मैच फीस का 60 फीसदी पैसा जुर्माने के रूप में भरना होगा।
 
केकेआर द्वारा दिए गए 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवार और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 ओवर में ही 60 रन जोड़ दिए। इस बीच केकेआर के लिए छठा ओवर हर्षित राणा लेकर आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक को आउट कर दिया।
 
मयंक के आउट होने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया। उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LSG vs RR : संजू की पल्टन टकराएगी KL Rahul की टोली से, नजरें होगी चोंट से उभरे लखनऊ के कप्तान पर