Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 : KKR में बिताए समय पर पछतावा करते हैं कुलदीप यादव

KKR के दिनों में Kuldeep Yadav के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई थी, उन्हें लम्बे वक्त तक बेंच भी किया गया था

हमें फॉलो करें IPL 2024 : KKR में बिताए समय पर पछतावा करते हैं कुलदीप यादव

WD Sports Desk

, बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (13:34 IST)
Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match News : भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब Kolkata Knight Riders (KKR) का हिस्सा थे तब उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई थी लेकिन Delhi Capitals (DC) के खिलाफ जुड़ने के बाद इस गेंदबाज ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ राष्ट्रीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया।
 
दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद कुलदीप ने 33 मैचों में 41 विकेट चटकाए है। कुलदीप बताया कि 2020 में घुटने की ऑपरेशन के बाद कोच कपिल पांडे की देखरेख में अभ्यास करते हुए उन्होंने नए कौशल विकसित किए जिसका फायदा मिला।
 
कुलदीप ने कहा, ‘‘ मैं जब KKR में था तब मुझे मार्गदर्शन की जरूरत थी लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। अब मैं अपनी समझ से चीजें नियंत्रित करता हूं। माही भाई (MS Dhoni) ने 2019 के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना छोड़ दिया था और उसके बाद मुझे मार्गदर्शन की जरूरत महसूस हुई। अब अनुभव के साथ मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझने लगा हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘“मुझे अब भी केकेआर (2016-2020 तक) में अपने समय पर पछतावा है और मुझे लगता है कि मैं अब जो कुछ भी कर रहा हूं, काश मैं इसे पहले ही कर पाता।’’
 

 
उन्होंने यहां चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे अब भी दुख होता है कि अगर मैंने उस समय उन कौशलों पर काम किया होता, तो मैं और भी अधिक प्रभावी हो सकता था।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy Birthday Sachin: सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ना मतलब लोहे के चने चबाना