रोहित शर्मा ने गिलक्रिस्ट के साथ Deccan Chargers को लेकर की कई पुरानी यादें ताजा
Rohit Sharma ने कहा कोई भी IPL का Theme Song डेक्कन चार्जर्स की थीम सांग के करीब नहीं आता
Rohit Sharma Adam Gilchrist Deccan Charges theme song : रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट एक यूट्यूब चैनल क्लब प्रेयरी फायर (Club Prairie Fire) पर लाइव आए और दोनों ने कई पुरानी यादें ताजा की, उन्होंने अपनी पुरानी टीम Deccan Charges को लेकर भी बात की जिसमें उन्होंने कहा कि डेक्कन चार्जर्स का थीम सॉन्ग (Theme Song) IPL का सबसे अच्छा थीम सॉन्ग था।
जब एडम ने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर डेक्कन चार्जर्स का थीम सांग बजाया तो रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट दोनों ने इंटरव्यू के दौरान इसका आनंद लिया। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2009 में 21 साल की उम्र में रोहित को टीम का उपकप्तान बनाया था।
रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मौजूदा आईपीएल थीम का कोई भी गाना डेक्कन चार्जर्स के गाने के करीब भी आता है। मुझे आज भी वह गाना याद है।
डेक्कन चार्जर्स एक आईपीएल फ्रेंचाइजी थी जो हैदराबाद शहर पर बेस्ड थी। फ्रेंचाइजी 2008 में आईपीएल के आठ उद्घाटन सदस्यों में से एक थी और 2009 की विजेता भी रही। इसका स्वामित्व डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड के पास था। हैदराबाद डेक्कन चार्जेस (Hyderabad Deccan Charges) ने 2008 से 2012 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लिया था।
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने DC के लिए सबसे अधिक (56) मैच खेले और 62 विकेट के साथ टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) 1,289 रन के साथ टीम के टॉप रन स्कोरर थे जबकि गिलक्रिस्ट और रोहित शर्मा टीम के लिए 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे।
14 सितंबर 2012 को, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अनुबंध शर्तों का उल्लंघन करने के लिए फ्रेंचाइजी को टर्मिनेट कर दिया था। इसके बाद, सन टीवी नेटवर्क ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीती, नई टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) रखा गया।