Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahbaz Ahmed

WD Sports Desk

, शनिवार, 18 मई 2024 (11:38 IST)
Impact Player Rule : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने शुक्रवार को कहा कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम आल राउंडर की तुलना में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा दुस्वप्न साबित हुआ है।
 
 
शाहबाज ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाये हैं। लेकिन उनका मुख्य कौशल बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करना है जो उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा है क्योंकि इससे उन्होंने केवल तीन विकेट ही झटके हैं जिसमें भी उनका इकोनोमी रेट 10.60 का है और यह इतना अच्छा नहीं है।
शाहबाज ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘अब प्रत्येक टीम के पास कुल नौ बल्लेबाज (एक आल राउंडर और आठ बल्लेबाज) हो गये हैं। साथ ही टीम ऐसा खिलाड़ी चाहती हैं जो पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगा सके और अंत तक इसी लय को जारी रखे। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने आल राउंडर की तुलना में गेंदबाजों को ज्यादा प्रभावित किया है क्योंकि यह बल्लेबाजों को स्वच्छंद बल्लेबाजी करने की आजादी देता है। ’’
 
शाहबाज का कहना है कि आईपीएल में जब इस नियम ने शुरूआत की तो पिछले सत्र में टीमों को ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम को इस्तेमाल करने का तरीका समझ नहीं आया था। पिछले सत्र में इसके इस्तेमाल के बारे में ज्यादा पता नहीं था। अब आल राउंडर की भूमिका कम हो गयी है जिसका मतलब है कि उन्हें पहले की तरह गेंदबाजी करने का नहीं मिल रहा है, उन्हें गेंदबाजी करने का कम मौका मिल रहा है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘काफी आल राउंडर इसका सामना कर रहे हैं। अब उन्हें सिर्फ एक या दो ओवर ही गेंदबाजी करने को मिलती है जबकि पहले वे चार ओवर फेंक लिया करते थे। यह सच है। हर किसी को यह दिख रहा है। मैच में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज तेजी से कम हुए हैं। ’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 का आखिरी मैच हारकर मुंबई 10वीं रैंक पर हुई खत्म, लखनऊ ने 18 रनों से हराया