Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RCB की प्लेऑफ में एंट्री तय, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

18 मई को CSK vs RCB मैच एक Knockout मैच होगा जिसमे दोनों टीमों की किस्मत तय होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें RCB  vs CSK

कृति शर्मा

, मंगलवार, 14 मई 2024 (18:04 IST)
CSK vs RCB Knockout Match for IPL Playoffs : 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 47 रनों से जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में अपना नाम दर्ज करवा लिया है अब इनका फाइनल मैच होगा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में। यह मैच 18 मई को खेला जाएगा, और इस मैच से तय होगी दोनों टीमों की किस्मत।

अगर बेंगलुरु को जितना है तो उन्हें इन दोनों कामों में से एक काम करना पड़ेगा ; चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराना या उनके द्वारा दिए गए टारगेट को 18.1 ओवर में कम्पलीट करना यानी कि 11 गेंद पहले।

बेंगलुरु को घरेलु मैदान और जनता का फायदा जरूर मिलेगा लेकिन 5 बार की आईपीएल विजेता धोनी (MS Dhoni) की टीम को हराना कोई आसान काम नहीं है। थाला हर परिस्तिथियों को अच्छे से हैंडल करना जानते हैं। लेकिन एक बात  है कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 मई को एक भी मैच नहीं हारी है। 
IPL इतिहास में 18 मई को Virat Kohli:
 
2013 में 56* (29) बनाम CSK (RCB जीती)
2014 में 27 (29) बनाम CSK (RCB जीती)
2016 में 113 (50) बनाम KXIP (RCB जीती)
2023 में 100 (63) बनाम SRH (RCB जीती)
 
18 मई को RCB ने कभी कोई मैच नहीं हारी
 
IPL Playoffs की बात करें Kolkata Knight Riders (KKR) क्वालीफाई कर चुकी है। Royal Challengers Bengaluru (RCB) 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ पांचवे स्थान पर 12 पॉइंट्स लिए बैठी है, इनका Net Run Rate (NNR) +0.387 हैं वहीँ, Chennai Super Kings (CSK) 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ तीसरे नंबर पर है, इनका NRR +0.528 है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बुलाया डिनर पर, फोटो हुई वायरल