Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व SRH कोच मूडी ने की RCB की तारीफ, कहा जरुरत पड़ने पर दिखाया अपना असली रूप

हमें फॉलो करें पूर्व SRH कोच मूडी ने की RCB की तारीफ, कहा जरुरत पड़ने पर दिखाया अपना असली रूप

WD Sports Desk

, मंगलवार, 14 मई 2024 (16:09 IST)
Tom Moody on RCB : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की लगातार पांचवीं जीत के बाद कहा कि टीम ने जब सबसे अधिक मायने रखता है तब प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई है।
 
दस दिन पहले अंक तालिका (IPL Points Table) में सबसे निचले पायदान पर चल रही आरसीबी की टीम ने लय हासिल करते हुए जोरदार वापसी की और उसके पास नॉक आउट में जगह बनाने का भी मौका है।
 
मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘एक बार फिर आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई जिससे दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार हो गया।’’
आरसीबी की टीम शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी जो प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।
 
मूडी ने कहा, ‘‘यह वास्तव में पूरे आईपीएल का शानदार मुकाबला होगा। भारत और विश्व क्रिकेट में आपके पास क्रिकेट में दो महान नाम हैं - (MS Dhoni) धोनी और (Virat Kohli) कोहली।’’

 
उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों प्रभावशाली शख्सियत हैं, जहां भी वे गए हैं, एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। और दिलचस्प बात यह है कि अंक तालिका पर अब भी कुछ भी हो सकता है।’’
 
पहले ही क्वालीफाई कर चुके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को छोड़कर 6 टीमें अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस ओलंपिक के लिए जागी उम्मीद मनिका बत्रा ने पाई सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग