IPL 2024 : मैच हारकर भी RCB के इस युवा खिलाड़ी ने जीता सबका दिल, तुषार देशपांडे का बनाया भूत
Anuj Rawat और Dinesh Karthik की साझेदारी अब CSK के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा छठे विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है
IPL 2024, CSK vs RCB, Anuj Rawat Batting : IPL का पहला मैच शुक्रवार, 22 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया, जहां Royal Challengers Bengaluru की टीम 6 विकेट से मैच हार गई, लेकिन इस टीम के खिलाड़ी अनुज रावत (Anuj Rawat) ने अपनी स्मार्ट बल्लेबाजी से कई लोगों का दिल जीता।
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 23 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को शुरुआत तो अच्छी दी थी, लेकिन Chennai Super Kings के मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स को खेल में वापस ला दिया। जिस तरह से आरसीबी ने शुरुआत की थी, उससे ऐसा लग रहा था कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पॉवरप्ले में कई विकेट खो दिए। मुस्तफिजुर रहमान ने रजत पाटीदार, फॉफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया। लेकिन उसके बाद अनुज रावत को दिनेश कार्तिक ने 95 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 173 जैसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की 95 रनों की साझेदारी अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा छठे विकेट या उससे कम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड Kolkata Knight Riders (KKR) के लिए दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल के नाम था (81 रन)
अनुज रावत ने चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी खेली, उन्होंने 25 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे लेकिन वे अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर पाए और MS Dhoni द्वारा आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। अनुज रावत को आरसीबी की टीम ने 3.4 करोड़ रूपए में खरीदा था।
Tushar Deshpande का बनाया बहुत
Anuj Rawat ने तुषार देशपांडे को खूब धोया, 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषार से उन्होंने कुल 25 रन बटोरे (3 छक्के और 1 चौका)। पहली गेंद वाइड रही जिसके बाद छक्का आया फिर वाइड गेंद आई, उसके बाद स्ट्राइक दिनेश कार्तिक को मिली, कार्तिक ने सिंगल लिया, अगली 4 गेंदों पर दो छक्के और चौका आया।
कप्तान ने की प्रशंसा
RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने कहा "चेन्नई की टीम मिडिल ओवर्स में काफी अच्छी टीम है। उनके स्पिनर्स का आपको सामना करना होता है। शायद हम लगभग 15-20 रन कम रह गए, पिच उतनी खराब नहीं थी, जितना हमने पहले 10 ओवर्स में खेला। वे लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा आगे रहे, हमने कुछ विकेट हासिल करने की कोशिश की, लेकिन अंत में हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। अनुज रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे के लिए दिखाया है कि वह अच्छा कर सकता है। एक युवा बल्लेबाज ने संयम दिखाया है।"