Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुमार संगकारा को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? राजस्थान डग आउट में हुई स्पॉट, फैंस बने Detective

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुमार संगकारा को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? राजस्थान डग आउट में हुई स्पॉट, फैंस बने Detective
webdunia

कृति शर्मा

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (14:23 IST)
IPL को शुरू हुए कुछ केवल 10 दिन हुए हैं लेकिन अब तक के सारे मैचों में अनएक्सपेक्टेड चीजें देखने मिली है, सारे मैच 'Nail - Biting' मैच थे जहां आखिरी तक पता नहीं था कि कौनसी टीम मैच जीत सकेगी, मैचों में ऑफ ग्राउंड भी कहीं अनएक्सपेक्टेड चीजें देखने मिली जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का श्रीलंकन दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के साथ राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में नजर आना। 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला गया, जहां चेन्नई राजस्थान के सामने पुरे मैच के दौरान कमजोर नजर आई और रॉयल्स ने यह मैच 6 रनों से जीतकर आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज की।

रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी में भी यह राजस्थान की पहली जीत थी। मैच के दौरान राजस्थान के डग आउट में मलाइका अरोरा को कुमार संगकारा के साथ देखा गया जो कई सालों तक राजस्थान का कोच होने के बाद टीम के डायरेक्टर बन गए हैं। संगकारा आईपीएल में डेक्कन चार्जेर्स, किंग्स 11 पंजाब (अब Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। जैसे ही फैंस ने इन्हें मैच के दौरान साथ में देखा, सभी 'Detective Mode' में आ गए और पूछने लगे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? आपको बता दें मलाइका का हालही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से ब्रेकअप हुआ था।   
 
X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन

क्या सच में कर रहे हैं कुमार संगकारा और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे को डेट? 
दोनों को साथ देख फैंस ने अनुमान तो खूब लगाए एक हिंदुस्तान टाइम्स को एक्ट्रेस से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि अगर दो लोग साथ में बैठे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे डेट कर रहे हैं, वहीँ ट्विटर पर एक फैन ने कहा उन्हें शायद सेलिब्रिटी अपील लिए आमंत्रित किया गया होगा। 

मैच का हाल
नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के 4 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 रन से हराकर अपना खाता खोला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए राणा (Nitish Rana) ने 10 चौकों और 5 छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को 9 विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।

webdunia

 
जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MS Dhoni क्या टीम पर बन रहे हैं बोझ? CSK के कोच ने खुलासा किया क्यों उतरे थे 9वें नंबर पर