Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार के बाद काव्या मारन नहीं रोक पाई आंसू, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें हार के बाद काव्या मारन नहीं रोक पाई आंसू, वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 27 मई 2024 (00:18 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन के लिए यह सत्र बहुत सुखद रहा लेकिन अंत दुखद रहा। काव्या मारन की टीम पिछले 3 सत्र से आईपीएल की आखिरी टीम रही और आज खिताब के करीब आकर रह गई।

काव्या मारन के लिए यह सत्र काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। लेकिन टीम आराम से ना केवल प्लेऑफ में आई बल्कि अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही।
लेकिन आईपीएल फाइनल में हैदराबाद की टीम के लिए टॉस के सिवाए कुछ भी ठीक नहीं रहा। 18.3 ओवर में टीम 113 रनों पर सिमट गई और गेंदबाजों ने 63 गेंदो पर 113 रन लुटा दिए।

मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था काव्या मारन के चेहेरे पर चिंता की लकीरें बढ़ रही थी। अंत में वह अपने आंसू रोक नहीं पाई और पीछे पलट कर आंसू पोंछ लिए जिसका वीडियो खासा वायरल हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल