Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर, स्पिनर कुलदीप यादव को देना होगा आराम

कुलदीप यादव को एहतियात के तौर पर आराम करने की सलाह दी गयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर,  स्पिनर कुलदीप यादव को देना होगा आराम

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:22 IST)
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ‘ग्रोइन’ चोट से उबर रहे हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आराम की सलाह दी गयी है।बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स के जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मैच में चोट लग गयी थी जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इससे इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को अगले मुकाबलों के लिए बाहर रहने के लिए बाध्य होना पड़ा जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अंतिम एकादश में वापसी की।आईपीएल के एक सूत्र से जब कुलदीप की हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें मैच फिट होने के लिए कुछ समय लगेगा। ’’
webdunia

कुलदीप केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं और टी20 विश्व कप के उम्मीदवार हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम की सलाह उनकी चोट और ‘रिहैब’ प्रबंधन में अहम होगी।आईपीएल की फ्रेंचाइजी के लिए भारतीय खिलाड़ी की चोट और चोट संबंधित चिंताओं की एनसीए को जानकारी देना अनिवार्य है।

कुलदीप हालांकि सभी मुकाबलों के लिए टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मुकाबले में उनकी भागीदारी पर भी संदेह बरकरार है।कुलदीप ने दो मैच में 7.62 के इकोनोमी से तीन विकेट झटके हैं।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट झटके थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Priety Zinta ने शशांक सिंह को गलती से खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, Instagram पर शेयर की तस्वीर