IPL 2024 SRH vs LSG लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद राहुल ने कहा कि हम इस पिच को और पुराने कुछ मैचों को देखते हुए, पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। आज का मैच हम उसी तरह से खेलने का प्रयास करेंगे, जैसे हम शेष के लीग मैचों को खेलते हैं। उन्होंने कहा डिकॉक की टीम में वापसी हुई है। मोहसिन भी चोट के कारण टीम में नहीं है। इसके अलावा कुछ और बदलाव हुए हैं।
									
										
								
																	हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि आज हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाह रहे थे। इस मैदान पर हमने चेज़ करते हुए और डिफेंड करते हुए भी कई मैच जीते हैं। इसी कारण से टॉस हारने से मैं ज्यादा निराश नहीं हूं। इस मैदान पर दोनों पारियों में काफी रन बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम में सनवीर को मयंक की जगह पर शामिल किया गया है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियसकांत और टी नटराजन।
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, के एल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम और यश ठाकुर।