Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जल्द मैदान पर उतरने वाले हैं मयंक यादव, गेंदबाजी कोच ने दिया बयान

मयंक यादव अच्छी तरह से उबर रहे, 27 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं: मोर्ने मोर्कल

हमें फॉलो करें Mayank Yadav Pace

WD Sports Desk

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (17:34 IST)
लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने खुलासा किया है कि टीम 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को वापसी कराने की योजना बना रही है।पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन-तीन विकेट के साथ आईपीएल की शानदार शुरुआत करने के बाद मयंक सात अप्रैल से ‘पेट के निचले हिस्से में दर्द’ के कारण टीम से बाहर हैं।

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मुकाबले से पहले  मोर्कल ने कहा कि मयंक लखनऊ में ही रुके थे और रॉयल्स के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं।

मोर्कल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह लखनऊ में ही रुके थे जिससे कि उन्हें बिना यात्रा किए अतिरिक्त दो-तीन दिन का समय मिले।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह लखनऊ में (सहायक कोच) लांस क्लूसनर और बाकी लोगों के साथ हैं, ट्रेनिंग रहे हैं और तैयार हो रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगले मैच से हम उन्हें वापसी कराने की कोशिश करेंगे।’’
webdunia

मोर्कल ने कहा कि मयंक के अब लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहा है। हम उसकी प्रगति से बहुत खुश हैं। उसने तीन-चार दिन पहले गेंदबाजी करना शुरू किया है इसलिए वह कभी भी वापसी कर सकता है, निश्चित रूप से उससे उम्मीदें काफी अधिक हैं, (यह देखते हुए) कि वह प्रत्येक गेंद पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है।’’

गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।मोर्कल को पता है कि यह दिग्गज टीम अपने घरेलू मैदान पर हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनिका बत्रा को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा अकुला