Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL Robot डॉग का नाम रखा चंपक, फैंस ने जेठालाल के बापूजी को लेकर बनाए मजेदार Memes

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL robot dog champak hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:37 IST)
इस IPL में अगर आपने गौर किया हो तो IPL की Broadcasting Team में एक मैकेनिकल Robot Dog जोड़ा गया है जो जम्प कर सकता है, आपकी नक़ल कर सकता है, स्टंट्स भी कर सकता है और इसमें एक कैमरा भी लगा हुआ है जो अलग एंगल से फुटेज भी देता है। आईपीएल सोशल मीडिया पर लगातार हर दिन खिलाड़ियों के साथ इस डॉग की फोटो, वीडियो पोस्ट करता है, कभी प्रैक्टिस करते हुए तो कभी उस से बात करते हुए, दर्शकों को भी ये वीडियो काफी पसंद आती है लेकिन ये डॉग उस दिन और चर्चा का विषय बन गया जब IPL की टीम ने इसका नाम 'चंपक' रखा। यह नाम Poll के थ्रू चुना गया था।


अब ऐसा शायद ही हो कि किसी भारतीय ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा या उसके बारे में सुना न हो। इस शो में एक बड़े ही प्रसिद्ध केरेक्टर का नाम है चंपक चाचा, जो मैन लीड जेठालाल गड़ा के पिताजी हैं। जैसे ही आईपीएल ने यह नाम रिवील किया, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा, देखिए तारक मेहता में गोकुलधाम प्रीमियर लीग में अंपायरिंग से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने तक चंपक चाचा का सफर, वहीँ दूसरे ने लिखा आपमें से 100% लोग इस बात से सहमत होंगे कि चंपक चाचा की वजह से चंपक नाम Poll में जीता।
 
देखिए X (पूर्व Twitter) पर IPL Robot Dog Champak पर बने मजेदार Memes


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team India से बाहर होकर गिर गया था सिराज का मनोबल, आशीष नेहरा ने किया कमाल