Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आठवीं का बच्चा, Google के CEO भी हुए वैभव सूर्यवंशी के कायल, पोस्ट कुछ ही देर में हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vaibhav Suryavanshi youngest player ipl hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, रविवार, 20 अप्रैल 2025 (15:48 IST)
वैसे तो इस IPL में हर एक मैच हाई वोल्टेज और Nail Biting मैच में तबदील हो रहा है लेकिन शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच न केवल रोमांचक था जहां आखिरी तीन गेंदों तक पता नहीं चला था कि कौन जीतने वाला है लेकिन इस मैच में फैंस ने कुछ ऐसा भी देखा जिसकी चर्चा अब होती रहेगी। इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया और इस शेर ने आते से ही दहाड़ना शुरू कर दिया। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी पहली ही गेंद पर लार्ड शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़ डाला। उनका यह कॉन्फिडेंस लेवल सभी को बेहद पसंद आया।


उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से अपने IPL Debut में 34 रन बनाए। Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) भी उनकी यह पारी देख उनके कायल हो गए और उन्होंने अपने X Handle पर ट्वीट कर लिखा "सुबह उठते ही 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते हुए देखा! क्या शानदार डेब्यू किया है!" जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।  
आपको बता दें वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था, वे बिहार के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। तब वे 13 साल के थे। वे IPL में डेब्यू करने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में डेब्यू करने वाले प्रयास रे बर्मन (16 साल, 157 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा है। 


सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में डेब्यू किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव सुर्ख़ियों में पहली बार तब आए थे जब उन्होंने U-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़ा था। 

IPL में पहली ही गेंद परे छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी :
 
Rob Quiney
Kevon Cooper
Andre Russell
Carlos Brathwaite
Aniket Choudhary
Javon Searles
Siddesh Lad
Mahesh Theekshana
Sameer Rizvi
Vaibhav Suryavanshi*
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीता हुआ मैच 2 रनों से हारने के बाद राजस्थान के कप्तान ने कहा मुझे नहीं पता क्या गलत किया