Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 19 April 2025
webdunia

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल करने की बताई वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Dravid on Buying Vaibhav Suryavanshi hindi news

WD Sports Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (11:03 IST)
Rahul Dravid on Buying Vaibhav Suryavanshi RR : राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है।
 
बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपए में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
 
द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं। वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई।’’


नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपए था और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहली बोली लगाई। राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा।
 
सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने । सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे।
 
उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए।
 
जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं।
 
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 . 24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने।
 
उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे।
 
द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे। रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा ।स्पिनरों में उसने महीश तीक्षणा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा।
 
द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था। इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिए।’’ (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान रोहित ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से अभ्यास किया, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे