Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MI vs SRH : कोई आतिशबाजी और चीयरलीडर नहीं, पहलगाम पीड़ितों को खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे श्रद्धांजलि

MI और SRH टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें mi vs srh no fireworks and cheerleaders

WD Sports Desk

, बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (13:18 IST)
Mumbai vs Hyderabad IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलेंगे जबकि इस मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। टीमें इस घटना से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखेंगी। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे।’’


उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी। कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।’’
 
दक्षिण कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने लोगों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
 
पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है।
 
साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिए और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए देश का दौरा करने से इनकार कर दिया जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दुबई में Neutral Venue का प्रावधान करना पड़ा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम आतंकी हमले से आहत भारतीय खेल जगत ने व्यक्त किया शोक