Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिचेल स्टार्क के सामने ढेर हुए हैदराबाद के 'Monster' बल्लेबाज, दिल्ली को जीत के लिए मिला 164 रनों का टारगेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिचेल स्टार्क के सामने ढेर हुए हैदराबाद के 'Monster' बल्लेबाज, दिल्ली को जीत के लिए मिला 164 रनों का टारगेट

WD Sports Desk

, रविवार, 30 मार्च 2025 (17:56 IST)
DC vs SRH IPL 2025 : मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन पर समेट दिया। स्टार्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर पांच जबकि कुलदीप ने 22 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में पवेलियन लौट गई।
 
सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिक क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सनराइजर्स ने पांचवें ओवर में 37 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा (01) तथा इशान किशन (02) और नितीश कुमार रेड्डी (00) के विकेट गंवा दिए।
 
हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में अभिषेक रन आउट हो गए।

webdunia

 
स्टार्क के अगले ओवर में इशान ने बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे।
 
स्टार्क ने हेड को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को चौथा झटका दिया।
 
हेनरिक क्लासेन ने आते ही स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ तेवर दिखाए।
अनिकेत ने भी विपराज निगम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अक्षर पर लगातार दो छक्के जड़े।
 
क्लासेन ने 10वें ओवर में कुलदीप यादव पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
क्लासेन हालांकि अगले ओवर में पवेलियन लौट गए जब मोहित शर्मा की गेंद पर विपराज ने उनका शानदार कैच लपका। उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और दो चौके मारे।
 
अभिनव मनोहर भी चार रन बनाने के बाद कुलदीप का शिकार बने जिससे सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 119 रन हो गया।
 
अनिकेत ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर कमिंस (02) जैक फ्रेजर मैकगर्क को कैच थमा दिया।

अनिकेत ने अक्षर के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर एक चौका और दो छक्के मारे लेकिन कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क को कैच दे बैठे।
 
स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (05) और वियान मुल्डर (09) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की पारी का अंत किया।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSK Coach फ्लेमिंग की टिप्पणी से खुश नहीं पुजारा, कहा चन्नई हमेशा अपने अनुसार पिच तैयार करती है