Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SRH के घातक बल्लेबाजों के लिए दिल्ली ने बनाई खास रणनीति, लखनऊ से ली सीख

Advertiesment
हमें फॉलो करें SRH के घातक बल्लेबाजों के लिए दिल्ली ने बनाई खास रणनीति, लखनऊ से ली सीख

WD Sports Desk

, रविवार, 30 मार्च 2025 (13:50 IST)
DC vs SRH IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विपराज निगम (Vipraj Nigam) ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को जिस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने परेशान किया, उसे देखकर उनकी टीम ने भी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ ने उसे 200 रन भी पार नहीं करने दिए। पिछले मैच में बल्ले और गेंद से चमकने वाले निगम टीम की तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं।


webdunia


 
उन्होंने मैच से पूर्व मीडिया से कहा ,‘‘ सनराइजर्स बहुत अच्छी टीम है और उसका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। लेकिन हम अपनी टीम बैठकों, सत्रों और अभ्यास के दौरान जो भी रणनीति बनाते हैं, उस पर मैचों में अमल करने की कोशिश करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लखनऊ की टीम ने उनके खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की। हमने भी कल के मैच के लिए खास रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे।’’
 
निगम ने आईपीएल में डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन माक्ररम (Aiden Markram) जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया । मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSK vs RR : टर्निंग पिच पर टकराएंगी चेन्नई और राजस्थान, इन कारणों से मात दे सकते हैं किंग्स को रॉयल्स किंग्स का पलड़ा भारी