Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी को अपने पुराने क्लासिक लुक में देख बेकाबू हुए फैन्स, कहा उन्हें देखना भगवान को देखने जैसा

IPL का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगा।

हमें फॉलो करें धोनी को अपने पुराने क्लासिक लुक में देख बेकाबू हुए फैन्स, कहा उन्हें देखना भगवान को देखने जैसा

WD Sports Desk

, मंगलवार, 12 मार्च 2024 (12:08 IST)
MS Dhoni long hair look practice session : आईपीएल का 17वां संस्करण अब महज 10 ही दिन दूर है और सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए नेट में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) के फैन्स की कहीं कोई कमी नहीं है, हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है और चेन्नई में तो उनके फैन्स उन्हें थाला कहकर पुकारते हैं, थाला एक तमिल शब्‍द है, जिसका मतलब लीडर या प्रमुख होता है


अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग अटेंड करने के बाद धोनी अब चेन्नई पहुंच चुके हैं और उन्होंने Chepauk Stadium में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धोनी का एक फोटो शेयर किया जिसमे वे लम्बे बालों में नज़र आ रहे हैं।

धोनी के इस फोटो ने खूब लाइक्स और कमैंट्स बटोरे। धोनी के फैन्स की उन्हें पुराने लुक में देख पुरानी यादें ताजा हो गई। धोनी हमें इस IPL में लम्बे बालों के इस 'क्लासिक लुक' के साथ ही खेलते नज़र आएँगे।



धोनी इस टीम को अपनी कप्तानी में अब तक 5 बार आईपीएल खिताब जीता चुके हैं और अगर उनका यह आखिरी आईपीएल सीजन होता है तो वे चाहेंगे कि आईपीएल से भी अलविदा लेने से पहले वे एक और बार अपनी टीम को जीत का स्वाद एक और बार चखाएं। आईपीएल का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के मैच के साथ होगा।
 
 
एक झलक पाने के लिए बेताब फैन्स 
सीएसके के सोशल मीडिया हैंडल ने बड़ी संख्या में प्रशंसकों के आने का एक विशेष वीडियो पोस्ट किया। चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब कप्तान प्रैक्टिस सेशन के लिए निकलने के लिए पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। धोनी ने हाथ उठाकर अपने फैन्स के द्वारा प्यार भरा स्वागत स्वीकार किया।
 
एक फैन ने धोनी को देखने का इंतज़ार करते हुए कहा "हम एमएस धोनी के आने का इंतजार कर रहे हैं। मैं बस उन्हें अपने दस्ताने या अपने बल्ले को एडजस्ट करते हुए देखना चाहता हूं। वह जो भी करें, हम एमएस धोनी को देखने आएंगे और उनके लिए चीयर करेंगे। दुनिया भर के लोगों को धोनी के लिए चीयर करने दीजिए,चेन्नई, तमिलनाडु में वह हमारे लिए थाला हैं।" 
 
एक अन्य प्रशंसक ने कहा "यह एक अद्भुत, अद्भुत शो था। यह एक सपने के सच होने जैसा था। रोंगटे खड़े हो गए, बहुत अच्छा। एक सेकंड का लुक ही हमारे लिए काफी है। इस अद्भुत दृश्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"
 
एक प्रशंसक ने कहा, "धोनी को देखना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हमने एक भगवान को देखा है।"
 
दूसरे फैन ने कहा"यहां खड़े होकर दो घंटे से अधिक समय तक धोनी को देखना, और यह वास्तव में रोंगटे खड़े कर देने वाला क्षण है।"



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पिकलबॉल खिलाड़ियों ने नेपाल अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल टूर्नामेंट में जीते गोल्ड मैडल