Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

पिछले साल आईपीएल के एक मैच के दौरान उन्होने MS Dhoni के पास जाकर उनसे टी शर्ट पर हस्ताक्षर का अनुरोध किया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

WD Sports Desk

, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (15:16 IST)
Sunil Gavaskar Shirt signed by MS Dhoni : सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बल्लेबाजी से खूंखार गेंदबाजों के माथे पर सिलवटें लाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीवी कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के घर पर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी गर्व के साथ रखी हुई है।
 
यह खुलासा खुद गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस के कार्यक्रम आईपीएल आनस्टार के दौरान किया। उन्होने धोनी के प्रति अपनी प्रशंसा का इजहार किया और प्रतिष्ठित क्रिकेटर द्वारा हस्ताक्षरित शर्ट के मालिक होने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होने धोनी के पुराने प्रशंसक के तौर पर MSD से मिलने और हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह को एक बेशकीमती संपत्ति के रूप में संजोने के यादगार अनुभव को याद किया।
 
मैदान के अंदर और बाहर धोनी के अनुकरणीय आचरण पर गावस्कर ने खेल में रोल मॉडल के महत्व पर जोर दिया और धोनी की शालीनता और ईमानदारी की सराहना की।
 
IPL 2024 से पहले स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) से विशेष रूप से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि वह हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक रहे हैं और उन्हें अपनी शर्ट पर गर्व है जिस पर पिछले साल के आईपीएल में उनके हस्ताक्षर थे। 
 
उन्होंने कहा “ जब से मैंने एमएसडी को पहली बार खेलते देखा है, तब से मैं उनका प्रशंसक हूं और एक प्रशंसक क्या चाहता है। प्रशंसक अपने नायक से मिलना चाहता है और उसके साथ बातचीत करना चाहता है, उसका ऑटोग्राफ लेने की कोशिश करना चाहता है। मैं उनके क्रिकेट, उनके रवैये की प्रशंसा करता हूं। जब आप एक रोल मॉडल होते हैं तो आपके ऊपर सभी के साथ अच्छा व्यवहार करने और एक अच्छा रोल मॉडल बनने की जिम्मेदारी होती है। और वह एक बहुत अच्छे रोल मॉडल हैं और जिस तरह से वह खुद को शालीनता के साथ संचालित करते हैं।

पिछले साल आईपीएल के एक मैच के दौरान उन्होने धोनी के पास जाकर उनसे टी शर्ट पर हस्ताक्षर का अनुरोध किया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार कर लिया। मेरी शर्ट आज भी गर्व से मेरे घर में रखी हुई है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

218 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, 60 ओवर भी नहीं खेलने दिया भारतीय स्पिनर्स ने