पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 26 मई को टीम के अंतिम लीग मैच के बाद अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना होने वाले विदेशी खिलाड़ियों के एक समूह के विकल्प के तौर पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) और चरिथ असलंका (Charith Asalanka) को अनुबंधित किया है। इंग्लैंड के विल जैक्स (Will Jacks) और दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickleton) और कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) 26 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुंबई के अंतिम लीग मैच के बाद वापस लौट जाएंगे।
आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जैक्स की जगह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लेंगे जो 5.25 करोड़ रूपए में टीम में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन एक करोड़ रूपए के आधार मूल्य पर रेयान रिकेल्टन जबकि श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका 75 लाख रूपए में कॉर्बिन बॉश की जगह लेंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम अभी अंक तालिका में शीर्ष चार में है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा।
तीनों वैकल्पिक खिलाड़ी प्लेऑफ चरण से ही उपलब्ध होंगे, बशर्ते कि मुंबई इंडियंस नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर ले। (भाषा)