Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2024 : वन मैन शो विराट ने बनाए 316 रन, RCB के अन्य बल्लेबाज के 230 रन

Virat Kohli के अलावा अन्य बल्लेबाज फॉर्म और आत्मविश्वास के लिए जूझ रहे: फ्लावर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD Sports Desk

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:02 IST)
मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी टीम की पांच मैच में चौथी हार के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म के बावजूद रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज ‘फॉर्म और आत्मविश्वास’ को लेकर जूझ रहे हैं।ताजुब्ब की बात यह है कि विराट कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के किसी भी बल्लेबाज का साथ ना मिलने के कारण बैंगलूरु 4 मैच हार चुका है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की ओर से विराट कोहली ने अब तक 146 की स्ट्राइक रेट और 105  की औसत से 316 रन बनाए हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के अन्य बल्लेबाज सिर्फ 15 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से अब तक 5 मैचों में महज 230 रन ही बना सके हैं। बड़े नामी विदेशी खिलाड़ियों जैसे कि कप्तान फैफ डु प्लेसिस , ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन का ना चल पाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

शनिवार को कोहली (113) के शानदार शतक के बावजूद आरसीबी तीन विकेट पर 183 रन ही बना सका जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 58 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत जीत दर्ज की।

फ्लावर ने कहा, ‘‘हमने पांच में से एक मैच जीता है और कोई भी टीम ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहती है। हां, हमारी बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं। विराट शानदार फॉर्म में हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी फॉर्म और आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वे मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करें। खिलाड़ियों को विपक्षी टीम को दबाव में डालने के लिए फॉर्म और आत्मविश्वास की जरूरत है। हमें अभी तक वह फॉर्म नहीं मिली है।’’

ALSO READ: Virat, Dhoni से लेकर Rajinikanth, Salman के बाल बनाने वाले Hairstylist की फीस जान उड़ जाएंगे होश
कोहली ने 72 गेंद की अपनी नाबाद पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 44 रन, दो छक्के, दो चौके) के अलावा उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान बटलर ने शानदार वापसी की। उन्होंने आईपीएल 2023 का अंत लगातार तीन शून्य के साथ किया था और अपनी पिछली तीन पारियों में 13 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में पहली बार नहीं हुई हूटिंग तो पहली बार बतौर कप्तान मुंबई को मैच जिताया हार्दिक ने