Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अहमदाबाद पर कोलकाता ने कराया पैट कमिंस को चुप, अब नजरें चेन्नई पर

हमें फॉलो करें अहमदाबाद पर कोलकाता ने कराया पैट कमिंस को चुप, अब नजरें चेन्नई पर

WD Sports Desk

, बुधवार, 22 मई 2024 (15:50 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने IPL Playoffs से पहले कह दिया था कि वह फाइनल खेल रहे हैं। लेकिन इस बार उनको फिलहाल थोड़ा झटका लगा है क्योंकि वह पहला क्वालिफायर हार गए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्वालिफायर 2 जीतकर फाइनल पहुंचने का मौका रहेगा लेकिन चेन्नई जाने से पहले अहमदाबाद में वह निरुत्तर यानि कि चुप हो गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमें फाइनल में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में मिली हार को भूलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

मैच के बाद कमिंस ने कहा कि नई जगह पर जाना हमारे लिए मददगार हो सकता है। आप वहां नई शुरुआत कर सकते हैं। हमने इस सत्र कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है और हम इस हार को भूलाकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारा दिन नहीं था लेकिन अच्छी बात यह है कि हमें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। हमें अगले मैच पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।
उन्होंने कहा, “टी20 क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं, जब एक अच्छी टीम होने के बावजूद चीज़ें आपके लिए काम नहीं करती हैं। हमारे कुछ बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जैसै कि हम चाहते थे। इसके बाद हम बल्ले से भी अच्छा नहीं कर पाए। केकेआर ने अच्छी गेंदबाजी की। शुरुआत में गेंदबाजो को विकेट से थोड़ी मदद थी, जो बाद में कम होती चली गई। लेकिन ऐसा होता है।”

उन्होंने कहा, “सन्नी (सनवीर) ने पिछला मैच भी खेला था। हम उमरान (मलिक) को दूसरी पारी में लाना चाहते थे, लेकिन फिर हमें लगा कि इस विकेट पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है।”उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हैदराबाद के लिए फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा, जब चेन्नई में हैदराबाद और पहले एलिमिनेटर के विजेता के बीच दूसरा क्वालिफायर खेल जाएगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस का राज है सोशल मीडिया से दूरी, इंस्टा लगता है X से बेहतर (Video)