Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL छोड़कर स्वदेश लौटे इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने इस लीग को लेकर दिया बड़ा बयान

लीग चरण पूरा होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए थे

हमें फॉलो करें IPL छोड़कर स्वदेश लौटे इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने इस लीग को लेकर दिया बड़ा बयान

WD Sports Desk

, बुधवार, 22 मई 2024 (13:57 IST)
Jos Buttler IPL, International Cricket : इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला (ENG vs PAK Series) के लिए अपने खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL 2024) से वापस बुलाने के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के फैसले का बचाव किया लेकिन साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के साथ टकराव नहीं होना चाहिए।
 
बटलर की कमी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को तब महसूस होगी जब वे बुधवार को आईपीएल एलिमिनेटर (RCB vs RR IPL Eliminator) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करेंगे। 

इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी जो प्लेऑफ (IPL Playoffs) का हिस्सा नहीं बन सके उनमें विल जैक्स, रीस टॉपले और फिल सॉल्ट शामिल हैं।
 
इंग्लैंड चार टी20 मैच की श्रृंखला के पहले मुकाबले में बुधवार को यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा।
 
बटलर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कहा, ‘देखो, इंग्लैंड के कप्तान के रूप में मेरी मुख्य प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना है।’’


 
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से नहीं टकराना चाहिए। मुझे लगता है कि ये मैच लंबे समय से कैलेंडर का हिस्सा हैं। बेशक विश्व कप से पहले आपकी नंबर एक प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन करना है, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है।’’
 
रविवार को लीग चरण पूरा होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए थे।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीत के बाद विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की