Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SRH vs RCB : मैच में निकला काव्या मारन का गुस्सा, बने खूब मीम्स

IPL 2024 : बेंगलुरु हैदराबाद को उनके घर में हराने वाली पहली टीम बनी

हमें फॉलो करें SRH vs RCB : मैच में निकला काव्या मारन का गुस्सा, बने खूब मीम्स

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (11:30 IST)
Kaviya Maran in Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Match : सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले सालों में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था वे पिछले 3 सालों से आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) पर निचले स्थानों पर ही चक्कर काट रहे थे लेकिन इस साल Kavya Maran की टीम की किस्मत ने अलग रुख लिया।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कम्मिंस की कप्तानी में इस टीम को रोकना मुश्किल हो रहा था। इस टीम ने 277 बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का 11 सालों का रिकॉर्ड तोडा, RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड टूट नहीं सका था। फिर विराट कोहली की टीम के सामने हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और 287 रनों का रिकॉर्ड कायम किया। फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 बनाए इस तरह इस टीम ने एक ही सीजन में बेंगलुरु के 263 रिकॉर्ड को 3 बार तोड़ कर ठान लिया था कि वे IPL 2024 में एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली लिस्ट में RCB को टॉप 5 से ही बाहर कर देगी।

जैसे हैदराबाद खेल रही थी उसे रोक पाना मुश्किल था और इसके विपरीत रॉयल चैलेंजर्स की गाड़ी तो चलने का नाम ही नहीं ले रही थी। एक को तरह जीत का इंतजार और बाकी टीमों को था हैदराबाद की हार का इंतजार। ऐसा ही कुछ हुआ आईपीएल के 41वें मैच में जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया। 
 
काव्या मरन की नाराज होते हुए तस्वीर हुई वायरल 
अब्दुल समद का छठा विकेट गिरने से एसआरएच सीईओ काव्या मारन नाराज हो गईं और उनकी प्रतिक्रिया तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई

इस जीत के साथ ही आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने Top 4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बेंगलुरू को इससे पहले आखिरी बार जीत अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 4 विकेट से मिली थी जो 25 मार्च 2023 को खेला गया था।
 
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में Travis Head (1) का विकेट गवां दिया। उसके बाद चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) 13 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। Aiden Markram (7), Nitish Kumar Reddy (13), Heinrich Klassen (7), Abdul Samad (10), Bhuvneshwar (13) रन बनाकर आउट हुए।
 
 हैदराबाद के बल्लेबाजों विकेट गिरने के बावजूद 10 रनों की औसत को बनाए रखा। लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण वे आखिरी ओवरों में 10 रनों की औसत काम कामय नहीं रख सके। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 15 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए 31 रन बनाए। शाहबाज अहमद 37 गेंदों में 40 रन और जयदेव उनादकट आठ रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 35 रनों से हार गई।
 
बेंगलुरु की ओर से कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। यश दयाल और विल जैक्स ने एक-एक बल्लेबाज को किया आउट।
 
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था।
 
 विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। चौथे ओवर में थंगारसु नटराजन ने डुप्लेसी को आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। डुप्लेसी ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 25 रनों की पारी खेली। सातवें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने विल जैक्स (6) पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। विराट और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट लिये बड़ी साझेदारी करने का प्रयास किया। इसी दौरान 13वें ओवर में उनादकट ने रजत पाटीदार को आउट कर दिया। रजत ने 20 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के लगाते हुए 50 रन बनाये। महिपाल लोमरोर (7), दिनेश कार्तिक (11) बनाकर आउट हुये। स्वप्निल सिंह नाबाद 12 रन और कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 37रन बनाये। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाये।
 
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिये। थंगारसु नटराजन को दो विकेट मिले। पैट कमिंस और मयंक मार्कंडेय ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में ठीक 1 महीने बाद जीती बैंगलूर, हैदराबाद पर दर्ज की 35 रनों से जीत