Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शतक जड़ने के बाद भी ऋषभ पंत को हुआ लाखों का नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें rcb vs lsg

WD Sports Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (12:09 IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को यहां खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 30 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
 
आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह धीमी ओवर गति से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों में से प्रत्येक पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।’’
 
पंत की 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की शानदार पारी के बावजूद मेजबान लखनऊ को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोलेनाथ को धन्यवाद! जितेश शर्मा ने RCB की नैया लगाई पार, मैच से पहले कार्तिक से बातचीत का था बड़ा असर