Rohit Sharma Dinesh Karthik Stump Mic Teasing, IPL 2024, MI vs RCB : 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के सामने भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बड़ी बुरी तरह से हारी हो लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था इस टीम का जिसने इतनी शानदार पारी खेली कि लोगों में इसे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लेने की चर्चा होने लगी।
एक तरह से यह विषय बन गया था कि T20 World Cup में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को इस खिलाड़ी को लेकर सोचना चाहिए या नहीं। यह खिलाड़ी थे दिनेश कार्तिक जिन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ऐसी फिनिशिंग पारी खेली कि RCB के फैन्स जो सोच चुके थे कि अब उनकी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी, दंग रह गए।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सिर्फ 23 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्तिक ने आकाश मधवाल (1/57) के दो ओवरों में 38 रन बटोरे और पांच चौकों और चार छक्कों के साथ पारी एक अच्छे मोड़ पर खत्म की। उनकी इस पारी की मदद से RCB 196 का स्कोर खड़ा कर पाई।
T20 World Cup में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। अब मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मस्तमौला मिजाज से हर कोई वाकिफ है। स्टंप माइक में रोहित कार्तिक को टी20 विश्व कप के बारे में टिप्पणी करते हुए उनके मजे लेते हुए सुनाई दिया।
उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। दिमाग में इसके वर्ल्ड कप चल रहा है वर्ल्ड कप। शाबाश डीके! वर्ल्ड कप चल रहा है, वर्ल्ड कप।
इसके बाद रोहित ईशान के साथ हंसते दिखे।
ताजुब की बात है कि T20 World Cup जिस साल होता है उस साल दिनेश का प्रदर्शन काफी तगड़ा रहता है। ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर ही जगह बनाई थी। अब देखना होगा कि दिनेश के लिए आए क्या है वर्ल्ड कप के नजरिए से क्योंकि वे पहले ही बता चुकें हैं कि इस आईपीएल के बाद वे संन्यास लेने वाले हैं।