Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली के बिना ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुरु कर दिया अपना शिविर

आरसीबी का शिविर शुरू, अगले कुछ दिन में जुड़ेंगे कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD Sports Desk

, गुरुवार, 14 मार्च 2024 (13:02 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपने शिविर की शुरूआत की लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले कुछ दिन में टीम से जुड़ेंगे।आरसीबी को आईपीएल में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को पहला मैच खेलना है।

अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नये मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बबाट के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंच गए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी शिविर में पहुंच गए हैं। कोहली पितृत्व अवकाश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी नहीं खेले थे।
webdunia

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ कोहली अगले कुछ दिन में पहुंचेंगे।’’कोहली टीम के सालाना कार्यक्रम ‘आरसीबी अनबॉक्स’ में भी पहुंच सकते हैं जिसमें प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने का मौका मिलता है ।

डु प्लेसी ने आरसीबी ‘बोल्ड डायरीज’ में कहा ,‘‘ फ्लावर शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है।’’वहीं फ्लावर ने कहा ,‘‘हम आरसीबी की कहानी का नया अध्याय लिखेंगे और यह हमारी खुशकिस्मती है। हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karun Nair ने क्रिकेट से दूर रहने पर बयां किए अपने दर्द, भारतीय टीम में आने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत