Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Shahrukh Khan ने हार के बाद KKR खिलाड़ियों से कही ऐसी बातें जिसने छुआ हर एक क्रिकेट फैन का दिल

Rajasthan Royals से मिली 2 विकेटों की हार के बाद शाहरुख खान पहुंचे Kolkata Knight Riders के ड्रेसिंग रूम

हमें फॉलो करें Shahrukh Khan ने हार के बाद KKR खिलाड़ियों से कही ऐसी बातें जिसने छुआ हर एक क्रिकेट फैन का दिल

कृति शर्मा

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (13:39 IST)
Shahrukh Khan pep Talk in KKR Dressing Room : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की 2 विकेट की हार के दौरान अपने दिल छू लेने वाले व्यवहार से फिर एक बार प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

खेल में कई बार ऐसा होता है जब आपको लगता है कि आप जीत के हकदार हैं क्योंकि आपने जितने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन अंत में जब आप हार जाते हैं तो आपको बुरा लगता है और आप सोचते हैं कि हमने कहां गलती की, आईपीएल के एक थ्रिलर मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ। IPL का 31वां मैच, जहां KKR Team ने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट से हार गई। 
 
इस मैच में Sunil Narine के शतक की मदद से हमेशा से पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन Jos Buttler के शतक ने सुनील के शतक को overshadow कर दिया और जीत Rajasthan Royals की हुई। 
 

 इस हार के बाद खिलाड़ियों का चेहरा लटका हुआ था लेकिन हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के Co-Owner Shahrukh Khan ने ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़ियों का मूड ठीक किया और खास रूप से मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कहा कि वे इस हार से निराश न हों। Kolkata Knight Riders ने यह दिल छू लेने वाला Video अपने X (Twitter) Account पर शेयर किया। 
 
 
Shahrukh Khan ने इस वीडियो में KKR के खिलाड़ियों से कहा "हमारे जीवन में, खेल में, विशेष रूप से ऐसे दिन आते हैं जब हम हारने के हकदार नहीं होते हैं और ऐसे दिन भी आते हैं जब हम जीतने के हकदार नहीं होते हैं। लेकिन यह दिन ऐसे होते हैं, जो चीजें बदल देते हैं।आज हम हार के हकदार नहीं थे क्योंकि हम सभी ने बहुत अच्छा खेला। हमें खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए। प्लीज उदास मत होइए और ऐसा महसूस कीजिये जैसे हम हमेशा चेंजिंग रूम में आने क बाद करते हैं। मुख्य बात हम सभी में ऊर्जा है और मुझे लगता है कि हमारे पास मैदान पर भी हमेशा एनर्जी ही रहती है।
 
शाहरुख खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ""ईमानदारी से, यह बहुत गर्व का दिन है। जिस तरह से हमने खेला; हम सभी ने। मैं व्यक्तिगत नाम नहीं लूंगा। निराश मत हो GG (Gautam Gambhir)। हम सभी वापसी करेंगे। यह आज के लिए भगवान की योजना है, जैसे रिंकू (Rinku Singh) कहते हैं, मुझे लगता है कि हम यही चाहेंगे कि वे ऐसा करें। हम भगवान की और बेहतर योजना के साथ वापस आएंगे। आप सभी को धन्यवाद और भगवान सभी को आशीर्वाद दें।''



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KKR vs RR : श्रेयस अय्यर ने बताया Jos Buttler के सामने कैसे हारे उनके धुरंधर