Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

हमें फॉलो करें IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WD Sports Desk

, मंगलवार, 21 मई 2024 (19:18 IST)
IPL 2024 SRH vs KKR सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच पर हल्की सी घास है। ऐसा प्रतीत होता है कि यहां बल्लेबाजी आसान होगी। हमारी टीम ने कई सालों से फाइनल नहीं खेला है, इसी कारण से सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम पहले देखना चाहते हैं कि पिच किस तरह का बर्ताव करती है। पिच में कई मिट्टियों का मिश्रण है। अमूमन यहां पर गेंदों में अच्छा उछाल होता है। हमारी टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विषयकांत विजयकांत और टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंग, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा