Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20 World Cup में विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को उतारने से जीत पक्की, दिग्गज ने दिया मंत्र

Suryakumar Yadav आम तौर पर चौथे और Virat Kohli तीसरे नंबर पर उतरते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20 World Cup में विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को उतारने से जीत पक्की, दिग्गज ने दिया मंत्र

WD Sports Desk

, बुधवार, 8 मई 2024 (13:31 IST)
Brian Lara, Suryakumar should bat at no. 3 instead of Virat Kohli : अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले  महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
 
लारा ने यह भी कहा कि विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होने से 2007 में हुई गलती की भरपाई हो जाएगी जब वेस्टइंडीज में हुए वनडे विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर होने से मेजबान को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा।
 
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में रखा है जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे युवा रिजर्व में हैं। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) मुख्य टीम में है।
लारा ने यहां स्टार स्पोटर्स द्वारा पीटीआई संपादकों से कराये गए संवाद में कहा ,‘‘ मेरी सलाह यह होगी कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारा जाए। वह टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से है। अगर आप सर विव जैसे खिलाड़ियों से बात करें तो वह आपको बताएंगे कि वह कैसे बल्लेबाजी को बेताब रहते थे।’’

webdunia

 
उनहोंने कहा ,‘‘ मुझे सूर्यकुमार के साथ भी यही लगता है। उसे जल्दी से उतारना जरूरी है और अगर वह 10 . 15 ओवर खेल जाता है तो कमाल कर सकता है। ’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप उसको जल्दी उतारते हैं तो वह आपको जीत की स्थिति में पहुंचा देगा और बाद में बल्लेबाजी करने पर जीत दिला देगा ।’’सूर्यकुमार आम तौर पर चौथे और कोहली तीसरे नंबर पर उतरते हैं।
भारत ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनरों को चुना है जिनमें से दो हरफनमौला हैं ।


लारा ने कहा ,‘‘ चार स्पिनरों के होने पर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा । लेकिन मुझे नहीं लगता कि चारों स्पिनर खेलेंगे। मुझे खुशी है कि चहल टीम में है। वह आईपीएल (IPL) स्टार ही नहीं है बल्कि काफी दिमाग लगाकर गेंदबाजी करता है। कुलदीप भी। ये आपको विकेट दिलाएंगे और रनगति पर अंकुश भी लगाएंगे।’’
 
कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही चर्चा के बीच लारा ने कहा ,‘‘ आपको अंतिम एकादश में विराट जैसा एक खिलाड़ी चाहिए ही।’’ (भाषा) 

webdunia



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Mitchell Marsh को लेकर बड़ी अपडेट, क्या फिट हो पाएंगे T20 World Cup तक?