Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

हमें फॉलो करें Sanju Samson

WD Sports Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (13:05 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लिए जितना बेहतर महीना आईपीएल 2024 में अप्रैल रहा उतना ही खराब मई का महीना रहा। इस महीने में राजस्थान को सिर्फ बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जीत मिली और 36 रनों की बड़ी हार के कारण वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। पहले नौ में से आठ मैच जीतने वाले रॉयल्स शीर्ष दो में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे लेकिन इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार गई और एक बारिश की भेंट हो गया जिससे उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराने के बाद रॉयल्स दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए।कुल मिलाकर 3 कारण रहे कि राजस्थान कल हैदराबाद के खिलाफ मैच में ही नहीं दिखी।
webdunia

  • स्पिन गेंदबाजों का पिटना

 सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया था।राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिये। संदीप शर्मा को दो विकेट मिले। लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने राजस्थान को निराश किया। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने 8 ओवरों में 77 रन लुटाए और 1 भी विकेट नहीं लिया। चहल ने 34 तो अश्विन ने 43 रन दिए। अंत में यह ही जीत और हार का अंतर रहा।
webdunia

  • पॉवरप्ले में टॉम कोहलर कैडमोर की धीमी पारी

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर मे पैट कमिंस ने टॉम कोहलर कैडमोर (10) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। लेकिन उन्होंने यह पारी 14 गेंदो में खेली और पैट कमिंस की गेंद पर 1 चौका मारा और उन्हें ही अपना विकेट दिया।

पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में यशस्वी जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार को 3 चौके और 1 छक्का मारकर 19 रन रन बटोरे नहीं तो राजस्थान की हार और बड़ी होती।
webdunia

  • ओस ने दे दिया राजस्थान को धोखा

ओस ना आने के कारण राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बढ़ती रही। इस आईपीएल 2024 में चेपॉक के इस स्टेडियम में जब जब ओस गिरी तब 200 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहा। मार्कस स्टॉइनिस ने इस ही मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए शतक  बनाया था। लेकिन ओस ना आने के कारण हैदराबाद के पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लग गई।हैदराबाद के 3 पार्ट टाइम स्पिनरों ने 9 ओवरों में 57 रन दिए और 5 विकेट लिए।

पहले 6 ओवरों में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 51 रन बनाए थे। इसके बाद गेंद पड़कर बल्ले पर काफी धीमी आ रही थी। बीच के ओवरों में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोए और करीब 30 गेंदो बाद पहला चौका मारा। यहां से मैच की पकड़ राजस्थान ने खो दी।हैदराबाद के गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन करते हुए कप्तान संजू सैमसन (10), रियान पराग (6), रवि अश्विन (शून्य), शिमरॉन हेटमायर(4) और रोवमन पॉवेल (6) के विकेट चटकाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा